HimachalPradesh

डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों को दिए आपदा से निपटने के टिप्स

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीसी राणा।

धर्मशाला, 01 मई (Udaipur Kiran) ।

धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय अस्पताल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का वीरवार को समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न अस्पतालों से डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक-सह-विशेष सचिव डी.सी. राणा ने विशेष रूप से शिरकत की।

उन्होंने प्रतिभागियों को आपदा की स्थिति में अस्पताल स्टाफ की भूमिका पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में अस्पतालों की तैयारियों और कर्मचारियों की सजगता अत्यंत आवश्यक है।

राणा ने आपदा प्रबंधन की प्रभावी रणनीतियों, अस्पतालों की आपात योजना, त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र, रोगियों की सुरक्षा और समन्वित प्रयासों पर बल दिया। प्रतिभागियों को विभिन्न आपदाओं के दौरान अस्पतालों की भूमिका, कार्ययोजना और समन्वय से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी गई।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल कर्मियों को आपदा के समय त्वरित, संगठित और प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए तैयार करना था, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जन हानि को न्यूनतम किया जा सके।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा द्वारा उपायुक्त कांगड़ा के दिशा-निर्देशों में आयोजित किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top