Uttrakhand

प्रशिक्षण में आपदा से निपटने के दिए टिप्स 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु।

देहरादून, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर गुरुवार को जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 15वीं वाहिनी झांझरा प्रेमनगर के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम के टाउन हॉल में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

पहले दिन प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसमें भूकंप, भूस्खलन, या किसी अन्य आपातकालीन स्थिति में आईआरएस सिस्टम के तहत विभागों द्वारा दिए गए दायित्वों के अनुसार कार्य करने, राहत बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार, अग्निकांड और बाढ़ की स्थिति में सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा रोप मैनेजमेंट और प्राथमिक उपचार से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडीआरएफ के सहायक सेनानी मनोज जोशी, इंस्पेक्टर त्रिपन सिंह रावत, नायब तहसीलदार मसूरी कमल सिंह राठौड़, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर राजू शाही, अभिलेख बुदियाल, अजय सेमवाल और संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में देहरादून जनपद के विभिन्न रेखीय विभागों जैसे जल संस्थान, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, उद्यान विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारी और कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top