Uttar Pradesh

इविवि : कॉर्पोरेट परिवेश में लेखन कौशल को बढ़ाने के दिये गये टिप्स

प्रमाण पत्र देते

प्रयागराज, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय, वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग ने पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के छात्रों के लिए “प्रोफेशनल रिटेन कम्युनिकेशन” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य कॉर्पोरेट परिवेश में पेशेवर लेखन कौशल को बढ़ाना था।

कार्यशाला में एक्सपर्ट के रूप में अंग्रेज़ी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सतीश प्रजापति ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के औपचारिक पत्रों और ईमेल्स को प्रभावी ढंग से लिखने के तरीकों के बारे में मार्गदर्शन दिया। छात्रों को विभिन्न सॉफ्टवेयर टूल्स की सहायता से विभिन्न औपचारिक दस्तावेजों का प्रारूप तैयार करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्हें प्रभावी औपचारिक संप्रेषण के टिप्स भी दिए गए।

इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन विभाग के समन्वयक प्रो. जी.बी.एस जौहरी के सहयोग से किया गया। फाइव ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट की समन्वयक डॉ. शेफाली नंदन ने कार्यशाला के उद्देश्यों और महत्व को रेखांकित किया।

समापन सत्र में ‘सस्टेनेबल बिज़नेस प्रैक्टिसेस’ विषय पर पूर्व में आयोजित छात्र संगोष्ठी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान सर्वोत्तम पेपर प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यशाला का समन्वयन डॉ. आलोक अग्रवाल द्वारा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top