कठुआ 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । टाईनी स्काॅलर स्कूल ने शिक्षण संस्थान के 25 साल पूरे होने पर स्कूल परिसर में स्कूल की रजत जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव जसरोटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि डीडीसी उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू, सीईओ कठुआ मंगतराम शर्मा सम्मानित अतिथि के रूप उपस्थित रहे। जिनका स्कूल प्रबंध द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव जसरोटिया व स्कूल प्रबधन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और बच्चों द्वारा भगवान श्री गणेश की वंदना से हुआ। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांधा, नन्हे डिस्को डांसरों के वेस्टर्न बीट पर कदम थिरके। बच्चों की प्रत्येक प्रस्तुति लाजवाब रही। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम के अलावा भगवान श्री गणेश की वंदना, शिव तांडव, भांगड़ा, डोगरी डांस, पंजाबी डांस को उपस्थिति द्वारा सराहा गया। इस मौके पर स्कूल की निदेशक मनीषा गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उनके साथ मौजूद स्कूल की प्रिंसिपल रीना खजुरिया ने अपने संबोधन में स्कूल की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां एवं अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उन्होंने कहा हमारा सपना एक हकीकत में बदल गया है, टिनी स्कॉलर्स स्कूल एक साधारण संस्थान से उत्कृष्टता के एक प्रकाशस्तंभ में विकसित हुआ है जो अब विश्व स्तरीय शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है। वहीं कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक, छात्रों सहित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया