अररिया, 29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
नए साल में आगामी 1 जनवरी से लागू रेलवे की नई समय सारणी के तहत जोगबनी से सिलीगुड़ी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के समय सारणी में बदलाव किया गया है।
नई समय सारणी के अनुसार जोगबनी से सिलीगुड़ी टाउन जाने वाली ट्रेन संख्या15723 अब जोगबनी से अहले सुबह 4:30 पर खुलकर फारबिसगंज 4.43 पर कटिहार 6:40 पर तथा सिलीगुड़ी टाउन 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 15724 सिलीगुड़ी टाउन से रात्रि 7:00 बजे खुलकर कटिहार रात्री 11:10 पर फारबिसगंज 0 . 55 पर तथा जोगबनी देर रात्रि 1:45 पर पहुंचेगी।
गाड़ी का परिचालन पूर्व की भांति सप्ताह में 5 दिन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार , शुक्रवार एवं शनिवार को होता रहेगा इस आशय की जानकारी बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा ने दी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर