—विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर लगे मेले में 25 मरीजों को किया गया मेंटल हास्पिटल रेफ़र
वाराणसी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ में कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के समय की थीम पर मेला लगाया गया। मेले में कुल 672 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई। जिसमें 53 मरीजों की काउन्सलिंग, 25 मरीजों को मेंटल हॉस्पिटल रेफ़र किया गया। बाकी 594 सामान्य मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य हमारी समग्र भलाई का एक अभिन्न हिस्सा है। इसे प्राथमिकता देना और इसके बारे में जागरूकता फैलाना हम सभी की जिम्मेदारी है। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपना कर हम एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि मानसिक और भावनात्मक समस्या महसूस होने पर टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 अथवा 18008914416 पर 24 घंटे सातों दिन कॉल कर नि:शुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ रवीन्द्र कुमार यादव नैदानिक मनोवैज्ञानिक, ईरा त्रिपाठी काउंसलर, डॉ सौरभ प्रताप सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ के नोडल डॉक्टर पीयूष राय, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंद आसरे, डॉ मनु चतुर्वेदी, डॉ मनीषा श्रीवास्तव आदि ने मरीजों और उनके परिजनों को परामर्श दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी