Chhattisgarh

बलरामपुर : भीषण गर्मी के मद्देनजर आंगनबाड़ी संचालन का समय परिवर्तन

आंगनबाड़ी केंद्रों का समय परिवर्तित।

बलरामपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के द्वारा वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए आदेश जारी कर जिले में संचालित होने वाली आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। पूर्व आदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन की अवधि को 06 घण्टे निर्धारित करते हुए सुबह 9:30 बजे से 3:30 बजे तक करने के निर्देश जारी किए गये थे।

वर्तमान समय में भीषण गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों को 01 अप्रैल से 30 जून तक सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक संचालित करने के निर्देश जारी किए गये हैं। ग्रीष्मकाल समाप्ति उपरांत पुनः 01 जुलाई से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुबह 09:30 बजे से 03:30 बजे तक किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top