
टीकमगढ़, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । टीकमगढ़ के जतारा रोड पर सोमवार दोपहर बगाज माता मंदिर से जवारा विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सात लाेग घायल हुए हैं। घायलाें में चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल है। सभी काे इलाज के लिए जतारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पटोरी गांव के लोग बगाज माता मंदिर में जवारा विसर्जन के लिए गए थे। ट्रॉली में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सवार थे। साेमवार दोपहर करीब 12 बजे वापसी के दौरान लार गांव के पास ट्राली अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लाेगाें ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस दौरान घायल महिलाएं और बच्चे सड़क किनारे बैठे रहे। जतारा थाना प्रभारी नन्हे सिंह ठाकुर ने बताया कि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जतारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायलों की पहचान के लिए अस्पताल में टीम भेजी है। मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
