
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को इस बात के लिए फटकार लगाई है कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपित क्रिश्चियन मिशेल को गैंगस्टर के साथ वाले जेल वार्ड के नजदीक रखा गया है। स्पेशल जज संजी अग्रवाल ने कहा कि जेल प्रशासन को इंसानियत से पेश आना चाहिए और ऐसा काम विदेश में देश का नाम खराब करता है।
तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में कहा था कि क्रिश्चियन मिशेल को कोई खतरा नहीं है। इसके पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जेल प्रशासन से पूछा था कि क्रिश्चियन मिशेल को जेल के अंदर एक कैदी शाहनवाज के साथ रखा गया है, जिस पर फिरौती और गुंडा एक्ट के नौ मामले लंबित हैं। दरअसल, 03 अप्रैल को सुनवाई के दौरान मिशेल ने जेल में जहर देकर मारने के प्रयासों का दावा किया था, जिसके बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया था।
मिशेल को अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी दोनों के मामले में जमानत मिल चुकी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने 04 मार्च को मिशेल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी। सीबीआई से जुड़े मामले में मिशेल को सुप्रीम कोर्ट पहले ही जमानत दे चुका है।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
