नगांव (असम), 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । जखलाबंधा के बाघजान में तिहार उत्सव की धूम मची हुई है। गोर्खा समुदाय के पारंपरिक तिहार उत्सव के मौके पर गोर्खा समुदाय के लोग घर-घर में जाकर देऊसी-भोइली गीतों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
शुक्रवार की रात से ही जखलाबंधा के बाघजान इलाके में घर-घर जाकर देउसी भाई-बहन गीत-नृत्य का प्रदर्शन कर रहे हैं और गृहस्थ को आशीर्वाद देते हैं।
उल्लेखनीय है कि दिवाली के दौरान पांच दिनों तक चलने वाले गोर्खाओं के तिहार पर्व के तीसरे दिन लक्ष्मी पूजा या गाई पूजा के बाद चौथे दिन आज भी देउसी भोइली मनाया जा रहा है। रविवार को द्वितीया तिथि पर विशेष आयोजन किया जाएगा। तिहार उत्सव को लेकर गोर्खा समुदाय के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश