RAJASTHAN

टाइगर के हमले में बाघिन सिद्धि के शावक की मौत

शावक की मौत

सवाई माधाेपुर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-125 सिद्धि के एक शावक की मौत हो गई। बाघ टी 2311 के हमले से शावक की मौत होने की आशंका है।

वनकर्मियों को रविवार दोपहर ट्रैकिंग के दौरान शावक का शव मिला। इस दौरान उसके मुंह से खून निकल रहा था। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

शावक के शव को नाका राजबाग लाया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। शनिवार रात को इस एरिया में बाघ टी-2311 कैमरा ट्रैप में कैद हुआ था।

रणथंभौर टाइगर रिजर्व प्रथम के डीएफओ रामानंद भाकर ने बताया कि वनकर्मियों को ट्रैकिंग के दौरान रविवार दोपहर को कुंडेरा रेंज के भदलाव वन क्षेत्र में एक शावक का शव मिला था।

उन्होंने वनाधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो बाघिन टी-125 के शावक का शव मिला।

भाकर ने बताया कि वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में लिया और नाका राजबाग लेकर आई। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

भाकर ने बताया कि इस इलाके में शनिवार रात कैमरा ट्रैप में बाघ टी-2311 कैद हुआ था। ऐसे में बाघ 2311 के हमले से शावक की मौत होने की आशंका है। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा।

बाघिन टी-125 सिद्धि की उम्र करीब सात साल है। यह रणथंभौर की मशहूर बाघिन एरोहेड टी-84 की बेटी और बाघिन टी-124 रिद्धि की बहन है। बाघिन सिद्धि पिछले साल सितंबर महीने में शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में कैद हुई थी। उस समय शावकों की उम्र करीब दाे महीने थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top