कोलकाता, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।ओडिशा से आई बाघिन जीनत ने एक बार फिर अपना ठिकाना बदल लिया है। रेडियो कॉलर के जरिए मिली जानकारी के अनुसार, बाघिन अब पुरुलिया जिले के मानवबाजार-2 ब्लॉक के शुशुनिया-बुरुडी इलाके में पहुंच गई है। इस क्षेत्र में आकाशमणि पेड़ों का घना जंगल है, लेकिन जंगल के पास ही घनी आबादी वाला क्षेत्र भी है। यही वजह है कि वन विभाग इस स्थिति को लेकर चिंतित है।
वन विभाग के अनुसार, जीनत बुधवार को पुरुलिया के बांदवान इलाके के रायका पहाड़ से निकलकर पड़ोसी भांड़ारी पहाड़ के जंगल में पहुंची थी। इसके बाद 15 किलोमीटर का सफर तय करते हुए वह मानवबाजार इलाके में आ गई। गुरुवार रात तक उसका ठिकाना यही आसपास था। इस इलाके में रायका पहाड़ की तुलना में आबादी काफी ज्यादा है, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है।
—–
पकड़ने के लिए प्रयास जारी
वन विभाग ने बाघिन को पकड़ने के लिए ट्रैंक्विलाइजिंग टीम को तैयार किया है, जो उसे बेहोश कर काबू में लाएगी। ओडिशा और पश्चिम बंगाल की विशेषज्ञ टीमें भी इस काम में जुटी हुई हैं। कंसाबती दक्षिण वन विभाग की अधिकारी पूरबी महतो ने शुक्रवार को बताया कि बाघिन को पकड़ने के लिए वनकर्मी इलाके में तैनात हैं। उन्होंने कहा, बाघिन को पकड़ने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है।
इससे पहले वनकर्मियों ने बाघिन को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए और उनमें चारा रखा, लेकिन जीनत चारा खाने के बजाय पिंजरों के आसपास घूमकर वहां से निकल गई। अब वन विभाग ने हुला पार्टी को बुलाने का फैसला किया है, जो बाघिन को नियंत्रित करने में मदद करेगी।
——
जीनत का लंबा सफर
तीन साल की जीनत को 15 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व से ओडिशा के मयूरभंज जिले के सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व में लाया गया था। कुछ दिन तक निगरानी में रखने के बाद 24 नवंबर को रेडियो कॉलर लगाकर उसे सिमिलिपाल के जंगल में छोड़ दिया गया। लेकिन जंगल में छोड़े जाने के बाद जीनत ने ओडिशा से झारखंड और फिर पश्चिम बंगाल के जंगलों की ओर रुख किया।
झारखंड के चाकुलिया रेंज और झारग्राम के जंगलों से होते हुए जीनत पुरुलिया जिले में पहुंच गई। उसकी हरकतों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने रेडियो कॉलर का उपयोग किया। अब उसके मानवबाजार के जंगल में पहुंचने से स्थानीय लोगों और वन विभाग के अधिकारियों के बीच हलचल मच गई है।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और बाघिन को देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें। जीनत को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर