Madhya Pradesh

सिवनी : जंगल में पानी पीते बाघिन को पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद

M.P.: Lagdi's daughter Kala Pahad female tigress drinking water from a water source

सिवनी, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच नेशनल पार्क बाघ, तेदुंए सहित अन्य वन्यप्राणियों के लिए विश्वविख्यात है। इन वन्यप्राणियों की मनमोहक , अद्भुत तस्वीरें सोशल मीडिया में देखकर लोग यहां आने को उत्सुक होते है और यहां का प्राकृतिक दृश्य, वातावरण, पर्यावरण उन्हें भाता है। और यहां आकर वह मंत्रमुग्ध हो जाते है और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य व वन्यप्राणियों की तारीफ करते हुए थकते नही है।

पेंच नेशनल पार्क में सोमवार की सुबह लगडी बाघिन की बेटी काला पहाड मादा बाघिन की बहुत ही मनमोहक तस्वीरें पर्यटकों ने साझा किये है। बाघिन को जलस्त्रोत में प्यास बुझाते हुये पर्यटकों ने बहुत करीब से देखा । पर्यटकों के अनुसार यह पल उनके लिए बहुत ही यादगार था जब उन्होने उत्सुकता से अधिक वन्यप्राणियों के दर्शन किये।

ज्ञात हो कि पेंच पार्क के कोर क्षेत्र में 20 प्रतिशत भाग में पर्यटन होता है यहां के वन्यप्राणी और प्रकृति के अद्भुत नजारे को देखने पर्यटक आते है। 80 प्रतिशत भाग अछूता है जहां पर्यटक नही जा पाते है। चार दिन पहले पेंच नेशनल पार्क में दुर्लभ ब्लैक पैंथर (बघीरा) की मौजूदगी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया था। काले रंग का यह तेंदुआ जंगल के बीच से सड़क पार करते हुए दिखाई दिया। पर्यटकों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। प्रबंधन द्वारा इस क्षेत्र में नित्य नये कार्याे को करता रहता है जिससे पर्यटक यहां आने लिए तरसता है। बताया कि यह पल बहुत ही यादगार था ऐसा लगा रहा कि हम यहां कुछ दिन और रहे और प्रकृति के सौंदर्य को निहारते हुये वन्यप्राणियों के दर्शन से लाभान्वित हो। ज्ञात हो कि पेंच पार्क की लगडी बाघिन सबसे उम्रदराज है और उसकी उम्र लगभग 18 साल है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top