-शराब, ड्रग्स, नगदी
तथा आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए सूचनाओं का करेंगे आदान-प्रदान
-उत्तर प्रदेश व दिल्ली
का सहयोग अपेक्षित-पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता
सोनीपत, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू
होने के साथ, बुधवार को एथनिक इंडिया में इंटर स्टेट बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट्स की बैठक
आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता और उपायुक्त डॉ.
मनोज कुमार ने की। बैठक का उद्देश्य सीमाओं पर अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखना था।
बैठक में शराब, ड्रग्स, नगदी, और आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए गंभीरता से चर्चा
हुई।
पुलिस आयुक्त ने बुधवार काे बताया कि सोनीपत की सीमाएं दिल्ली
और उत्तर प्रदेश से लगी हैं, जहां विभिन्न स्थानों पर अंतर्राज्यीय नाके लगाए गए हैं।
इन नाकों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार
की अवैध तस्करी न हो सके। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट
करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की सख्ती से अनुपालना की जाएगी। उन्होंने विभिन्न
मार्गों की सुरक्षा बढ़ाने और शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने पर जोर दिया। साथ ही,
सोशल मीडिया पर भी नजर रखने की बात कही ताकि शांति भंग करने वाली सामग्री न फैलाई जा
सके।
बैठक में अन्य राज्यों के अधिकारियों ने भी सहयोग का
आश्वासन दिया और सूचनाओं के आदान-प्रदान पर सहमति जताई।
बैठक में झज्जर के उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, नॉर्थ
वेस्ट दिल्ली की डीएम अंकिता आनंद तथा बागपत के एमडीएम पंकज वर्मा, डीसीपी मनबीर सिंह,
एडिशनल डीसीपी आउटर नॉर्थ दिल्ली, एडिशनल डीसीपी रोहिणी दिल्ली रामकुंज कुमार, डीसीपी
ईस्ट प्रबीना पी, डीसीपी वेस्ट नरेन्द्र सिंह, नगराधीश रेणुका नांदल, शुगर मील गोहाना
एमडी अंकिता वर्मा, डीईटीसी नरेन्द्र कौशिक सहित पुलिस विभाग से सभी एसीपी व संबंधित
सभी अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना