Uttar Pradesh

कानपुर में उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वाहनों के आवागमन में रहेगा प्रतिबंध

कानपुर: वाहनों के आवागन में डायवर्जन का प्रतिकात्मक छाया चित्र

कानपुर,30 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन की तैयारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहनों के आवागमन की पूरी तैयारी कर ली गई है। एक दिसम्बर को वाहनों के आवागमन में प्रतिबंध लगू रहेगा। यह जानकारी शनिवार को अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि एक दिसम्बर को दोपहर 12 से रात्रि 7 बजे तक वाहनों के आवागमन में परिवर्तन रहेगा। इस दिन शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को निर्गत किए गये नो—इंट्री पास निरस्त किए जाते है।

मंधना से कल्याणपुर,गुरुदेव चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के कमर्शियल वाहन मंधना से यश कोठारी चौराहा से गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे । रामादेवी चौराहा से टाटमिल चौराहा से होते हुए जरीब चौकी की ओर जाने वाले वाहन रामादेवी से सीधे जी.टी. रोड होते हुए टाटमिल नहीं जा सकेगें। ऐसे वाहन श्याम नगर चौराहा से यशोदा नगर चौराहा से दाहिने किदवई नगर होते हुए टाटमिल को जायेगें।

महाराजपुर की ओर से आने वाले वाहन अहिरवां से सर्विस लेन होते हुए सीधे रामादेवी चौराहा पर न आकर न्यू एयरपोर्ट चकेरी से फ्लाई ओवर होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें। मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेगें। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा, कार सेट,ग्वालटोली होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे।

रावतपुर तिराहा से कोई भी वाहन कंपनी बाग की ओर नहीं जा सकेगे। ऐसे वाहन रावतपुर से गोल चौराहा से बायें थाना स्वरूप नगर होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें।

कंपनी बाग चौराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहा की ओर नहीं जा सकेगें। ऐसे वाहन कंपनी बाग चौराहा से राजीव पेट्रोल पम्प से छ:बगलिया चौराहा से शनिदेव मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें।

जाने कहाँ रहेगी पार्किंग

उन्होंने बताया कि वीआईपी पार्किंग जयपुरिया स्कूल 4 नं. गेट के पास,अतिथि पार्किंग जयपुरिया स्कूल कैंपस के अंदर रहेगा और मीडिया एवं पुलिस पार्किंग जयपुरिया स्कूल गेट नं.2 के सामने बंगला नंबर-68 की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनो ओर रहेगा। इसके साथ बस पार्किंग सुभाषचन्द्र बोस मार्ग पर रहेगी।

उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल एवं एम्बुलेंस सेवा के प्रतिनिधियों को उप राष्ट्रपति के आगमन कार्यक्रम के दौरान एम्बुलेंस को निर्बाध रूप से ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराते हुए गंतव्य तक पहुंचाया जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है। इसके साथ ही एवं ट्रैफिक कंट्रोल रूम नं.-9305104340 व ट्रैफिक हेल्पलाइन नं0-9305104387 उपलब्ध कराते हुय अवगत कराया गया कि अपरिहार्य स्थिति में इन नंबरो से संपर्क स्थापित कर एम्बुलेंस के निकलने हेतु ग्रीन कॉरिडोर प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही साथ उपरोक्त वीआईपी कार्यक्रम के दौरान 108 एम्बुलेंस कंट्रोल रूम सेंटर पर एक यातायात कर्मी को तैनात कर एम्बुलेंस की स्थिति एवं मार्ग पर सतत निगरानी भी रखी जायेगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top