कठुआ 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में नगर कीर्तन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नगर कीर्तन जिस-जिस जगह से गुजरा वहां पर सुबह से ही सुरक्षा कर्मी तैनात थे। नगर कीर्तन के दौरान वहां पर यातायात को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह जगह पर लंगर के स्टॉल भी लगाए गए जिसमें कठुआ के शहरवासियों द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर मुखर्जी चौक, जराई चैक, ओल्ड सुपर बाजार, शहीद सुनील चैधरी चौक पर लंगर लगाकर सेवा की गई।
भाईचारे को बढ़ावा देने की पहल के रूप में कठुआ के सभी धर्मों के लोगों ने आज नगर कीर्तन की सुविधा के लिए स्टाल लगाए, जिसमें संगतों को चाय, नाश्ता और मिठाई आदि वितरित की। लंगर के स्टॉलों में खाने पीने के अलावा फ्रूट आदि भी रखे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया