Haryana

प्रधानमंत्री की पलवल रैली एक अक्टूबर काे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन के साथ जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया

पलवल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के गदपुरी गांव में एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करेंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिले को रेड जोन घोषित किया गया। पीएम की हरियाणा में यह चौथी चुनावी सभा होगी। इसके लिए पार्टी भी तैयारियों में जुटी हुई है। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन ने कहा कि पीएम मोदी एक अक्ट्बर को 23 विधानसभा सीटों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। जिसमें पलवल की तीन, फरीदाबाद की छह, नूंह की तीन, गुरुग्राम की चार, रेवाडी की तीन व महेंद्गढ़ की चार सीटों के सभी प्रत्याशी उनके साथ स्टेज पर होंगे।

उन्होंने कहा कि रैली के प्रति जनता में भारी जोश है और प्रधानमंत्री का एक-एक शब्द सुनने को उत्सुक है। नेहा धवन ने बताया कि चुनाव में मात्र एक सप्ताह शेष है और सभी पार्टियां अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर चुकी है। ऐसे में जनताको भली-भांति समझना चाहिए कि आखिर कांग्रेस का घोषणा पत्र क्या कहता है और भाजपा के घोषणा पत्र से जनता को क्या फायदा होने वाला है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पहली बार पलवल जिले में हो रही है, यह रैली ऐतिहासिक होगी। पीएम मोदी जी की रैली सारे रिकॉर्ड को तोड़ेगी। पीएम मोदी को देखने के लिए लोग उत्सुक हैं। पंडाल में पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।

जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने एक अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिले में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि धारा 163 के तहत पलवल जिले को रेड जोन घोषित किया है। इस आदेश के उल्लंघन होने पर संबंधित दोषी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस-2023 की धारा 223 और लागू प्रासंगिक अधिनियमों व नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top