Sports

टाइगर वुड्स की हुई एकिलीज टेंडन सर्जरी, वापसी को लेकर अनिश्चितता बरकरार

टाइगर वुड्स

नई दिल्ली, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । गोल्फ के दिग्गज खिलाड़ी टाइगर वुड्स को एक और झटका लगा है। मंगलवार को उन्होंने अपने बाएं एकिलीज़ टेंडन की सर्जरी करवाई, जिससे उनकी वापसी पर फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है। वुड्स ने बताया कि यह चोट फ्लोरिडा के जुपिटर में घर पर ट्रेनिंग के दौरान लगी।

वुड्स ने सोशल मीडिया पर कहा, जैसे ही मैंने अपनी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस बढ़ाई, मुझे बाएं एकिलीज़ में तेज दर्द महसूस हुआ। जांच में पता चला कि यह पूरी तरह से फट चुका है। आज सुबह वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा के ‘हॉस्पिटल फॉर स्पेशल सर्जरी’ में डॉ. चार्लटन स्टकन ने मेरी सर्जरी की, जो सफल रही।

डॉ. स्टकन ने भी पुष्टि की कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा, लेकिन वुड्स की वापसी को लेकर कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं दी गई है।

वुड्स 15 बार के मेजर चैंपियन हैं और लगातार चोटों और सर्जरी से जूझ रहे हैं। पिछले साल उन्होंने अपनी छठी पीठ की सर्जरी करवाई थी और वह अब भी 2021 की कार दुर्घटना के प्रभावों से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी यह ताजा सर्जरी अगले महीने होने वाले प्रतिष्ठित ‘मास्टर्स’ टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है, जिससे उनके करियर पर और असर पड़ सकता है।

वुड्स ने इस सप्ताह टीपीसी सॉग्रास में ‘द प्लेयर्स चैंपियनशिप’ में हिस्सा नहीं लिया था। इसके पीछे उन्होंने हाल ही में अपनी मां के निधन और अभ्यास की कमी को वजह बताया था। उनका आखिरी आधिकारिक टूर्नामेंट ‘2024 ओपन चैंपियनशिप’ था, जहां वह कट में जगह नहीं बना सके थे। इसके अलावा, वह इस सीजन में TGL इवेंट्स में भी खेल चुके हैं।

सर्जरी के बाद वुड्स ने कहा, अब मैं घर लौट आया हूं और पूरी तरह से रिकवरी और रिहैब पर ध्यान केंद्रित करूंगा। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।

फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह फिट होकर दोबारा गोल्फ कोर्स पर लौटेंगे, लेकिन उनकी वापसी की राह पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल होती दिख रही है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top