Madhya Pradesh

टाइगर वॉक: बाघ संरक्षण के लिये जन-जागरण रैली का आयोजन

बाघ संरक्षण के लिये जन-जागरण रैली का आयोजन

भोपाल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वन मण्डल भोपाल की ओर से बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिये राज्य स्तरीय वन्य-जीव सप्ताह-2024 के अंतर्गत शुक्रवार को अपरान्ह 3 से 5 बजे की अवधि में टी.टी. नगर स्टेडियम के सामने स्थित रोड से मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल तक “टाइगर वॉक’’ (बाघ संरक्षण के लिये जन-जागरूकता रैली) का आयोजन किया गया है। इसमें विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थी, एनएसएस के 300, एनसीसी के 600 केडेट, विभिन्न एनजीओ के सदस्य, महिला एवं पुरुष लगभग 2 हजार प्रतिभागी हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित हुए।

रैली में वन एवं प्रचार वाहनों, लाउड-स्पीकर बाघ से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन करते हुए स्लोगन, प्रचार पट्टिका तथा नृत्य कलाकारों के माध्यम से बाघ संरक्षण का संदेश दिया गया।

वन्य-प्राणी की दृष्टि से मध्यप्रदेश भारत का समृद्ध प्रदेश है। यहाँ सर्वाधिक बाघ होने के कारण इसे टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है एवं हमारे देश का भोपाल एकमात्र ऐसा शहर है, जहाँ बाघ एवं मानव शहरी आबादी में रहते हैं। यह मध्यप्रदेश एवं भोपाल शहर के लिये बहुत ही बड़े गर्व की बात है। मध्यप्रदेश वन विभाग के वन एवं वन्य-प्राणियों के संरक्षण के लिये किये जा रहे प्रयासों का प्रतिफल है कि आज हमारा प्रदेश एवं भोपाल शहर बाघों के मामले में प्रथम स्थान पर है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top