West Bengal

दक्षिण 24 परगना के गांव में फिर बाघ का आतंक, रातभर ग्रामीणों ने की पहरेदारी

कोलकाता, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना के कुलतली ब्लॉक के मैपीठ कोस्टल थाने के अंतर्गत भुवनेश्वरी ग्राम पंचायत के मध्य गुरगुरिया गांव में एक बार फिर बाघ का आतंक देखने को मिला। ग्रामीणों का दावा है कि अजमलमारी जंगल से माकरी नदी पार करते हुए एक बाघ गांव में घुस आया।

बुधवार शाम, दो बाइक सवार अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक उनके सामने बाघ आ गया। डर के कारण उन्होंने बाइक वहीं छोड़ दी और भाग निकले। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बाहर आए, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना तुरंत वन विभाग और मैपीठ कोस्टल थाने को दी गई। पुलिस और वनकर्मी रात में ही मौके पर पहुंचे और बाघ की तलाश शुरू कर दी। साथ ही, ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि स्थिति पर जल्द काबू पाया जाएगा। रातभर गांव में पहरा दिया गया। पटाखे फोड़े गए और गांव के किनारों पर रोशनी की गई, ताकि बाघ और अंदर न आ सके।

गुरुवार सुबह वन विभाग, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर गांव के आसपास के जंगलों में बाघ की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद वनकर्मियों ने देखा कि बाघ वापस जंगल में लौट चुका है। यह खबर सुनते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जंगल के किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि बाघ दोबारा गांव में न घुस सके।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top