कोरबा, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।। जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान वन परिक्षेत्र और मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बाघ की दस्तक ने स्थानीय लोगों को अलर्ट कर दिया है। वनमंडलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत ने आज बताया कि बाघ की गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।पसान वन परिक्षेत्र के चरवाहों को जंगल की ओर न जाने के लिए निषेधाज्ञा जारी की गई है, और परिक्षेत्र सहायक/परिसर रक्षक लोगों को अपने-अपने उप परिक्षेत्र में सावधान रहने की मुनादी जारी करने को कहा गया है।
इस बीच, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे बाघ की गतिविधियों की सूचना तुरंत वन विभाग को दें। साथ ही, लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और खुले में पशुओं को न छोड़ने की सलाह दी गई है। ¹वन विभाग की ओर से बाघ की निगरानी के लिए एक टीम गठित की गई है, जो बाघ की गतिविधियों पर नजर रखेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी