RAJASTHAN

रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे खेत में टाइगर ने युवक को मार डाला

सूचना के बाद भी वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं आए तो गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

सवाई माधोपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव में टाइगर ने एक व्यक्ति को मार डाला। वह नेशनल पार्क के पास सटे खेत में बकरियां चरा रहा था। इस दौरान टाइगर ने उस पर हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टाइगर शव को लेकर करीब 20 मिनट तक बैठा रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो टाइगर शव को छोड़कर जंगल में चला गया।

जानकारी के अनुसार भरत लाल मीणा पुत्र रामकल्याण मीणा निवासी उलियाना रणथंभौर नेशनल पार्क की दीवार से सटे खेत में अपनी बकरियां चरा रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे टाइगर ने उस पर हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टाइगर शव को लेकर करीब 20 मिनट तक बैठा रहा। इसके बाद ग्रामीणों के शोर मचाने पर शव को छोड़कर जंगल में चला गया। ग्रामीणों ने घटनाक्रम को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर-कुंडेरा रोड पर जाम लगा दिया। सड़क जाम करने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना और कुंडेरा थाना पुलिस वन अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन गुस्साए ग्रामीण अधिकारियों की बात सुनने को ही तैयार नहीं हैं।

ग्रामीण रामनारायण के अनुसार टाइगर पिछले तीन महीने में इस इलाके में 35 भैंस और 20 बकरियों का शिकार कर चुका है। टाइगर का मूवमेंट आबादी क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बना हुआ है। वन विभाग को ज्ञापन भी दिया जा चुका है,‌ जिसके बाद भी हालात नहीं बदले हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भरत छह भाइयों में तीसरे नंबर का था। परिवार में पत्नी परसादी, दाे बच्चे और मां गोपाली है। पिता का निधन हो चुका है।

रणथंभौर में एक अक्टूबर से टूरिस्ट सीजन शुरू हुआ है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में कुल 10 जोन हैं। इनमें दो पारियों में टाइगर सफारी होती है। सुबह‌ की पारी में सफारी सुबह छह से नाै बजे तक होती है। शाम की शिफ्ट में सफारी दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होती है। रणथंभौर में फिलहाल 81 बाघ, बाघिन और शावक हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top