Madhya Pradesh

अनूपपुर: अमरकंटक के ज्वालेश्वर धाम में बाघ ने दो कुत्ते और गाय का शिकार किया

सीसी टीवी में कैद बाघ
लेंटाना की झाड़ियों में छिपा बाघ

अनूपपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । पवित्र नगरी अमरकंटक से 8 किलोमीटर दूर ज्वालेश्वर धाम में 18-19 जनवरी की रात से बाघ की गतिविधियां देखी गई हैं। बाघ ने दो कुत्ते और गाय का शिकार कर झाड़ियों में छिप गया, जहां वह गाय का भक्षण करता हुआ देखा गया।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अमरकंटक से 8 किलोमीटर दूर ज्वालेश्वर धाम में 18-19 जनवरी की रात से बाघ की गतिविधियां देखी गई हैं। जहां पहले कुत्ते का शिकार किया और उसके बाद गाय को अपना निशाना बनाया। शिकार के बाद बाघ लेंटाना की झाड़ियों में छिप गया, जहां वह गाय का भक्षण करता हुआ देखा गया। बाघ की उपस्थिति की पुष्टि अन्नपूर्णा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही अमरकंटक वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर जमुना सिंह मार्को सहित पूरा वन अमला मौके पर पहुंच गया है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। क्षेत्र के दुकानदारों और निवासियों में बाघ की मौजूदगी को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top