जम्मू, 26 जनवरी, हिस। भारतीय सेना की टाइगर डिवीजन ने रविवार को जम्मू के बलिदान स्तंभ में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया।
भारत की स्वतंत्रता की भावना का सम्मान करने के लिए टाइगर डिवीजन द्वारा हर साल बलिदान स्तंभ पर समारोह मनाया जाता है। बलिदान स्तंभ जिसे भारत में सबसे ऊंचा युद्ध स्मारक होने का अनूठा गौरव प्राप्त है। 60 मीटर की ऊंचाई पर इस अवसर पर जीवंत रंगों से खूबसूरती से सजाया गया था।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर यू टी के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा ने स्मारक की ‘अनन्त ज्वाला’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को विशेष बनाया और वीर बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। बलिदान स्तंभ में 7512 बहादुरों के नाम वाले 52 स्मारक स्तंभ और नौ परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं और 27 अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं के भित्ति चित्र भी प्रदर्शित हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह