Madhya Pradesh

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में मृत पाया गया बाघ शावक 

मृत बाघ शावक

भोपाल, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के फील्ड डारेक्टर देवा प्रसाद जे. ने रविवार को बताया कि अरी बफर रेंज के कैम्प क्रमांक 188 में गश्त के दौरान कर्मचारियों को एक बाघ शावक मृत मिला। बाघ शावक के शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं। मृत शावक की उम्र लगभग 4 माह है। उन्होंने बताया कि सबूतों का पता लगाने के लिये कर्मचारियों और डॉग स्क्वायड द्वारा इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है।

फील्ड डारेक्टर ने बताया कि बाघ शावक का पोस्टमार्टम एनटीसीए प्रोटोकाल के अनुसार किया जायेगा। मृत शावक के अंग नमूने हिस्टोपैथोलॉजिकल और फोरेंसिक परीक्षण के लिये भेजे जा रहे है। पीएम की रिपोर्ट आने के बाद वस्तु स्थिति की सही जानकारी प्राप्त होगी। प्रकरण की गहन विवेचना की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top