CRIME

मजदूर के वेश में ठगों ने किसान को बनाया शिकार, 30 हजार लेकर फरार

मजदूर के वेश में ठगों ने किसान को बनाया शिकार, 30 हजार लेकर फरार

मीरजापुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव में एक किसान से ठगी का मामला सामने आया है। मजदूर बनकर आए ठगों ने खेत की मेड बनाने के नाम पर भरोसा जीता और किसान से 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

खोराडीह गांव निवासी किसान रामचंदर पाल ने बताया कि सोमवार को लगभग आठ मजदूर बाइक से उनके खेत पर पहुंचे। उन्होंने खुद को बाहरी जिले के श्रमिक बताया और कहा कि वे जल शक्ति मिशन में पाइप लगाने का काम करते हैं, लेकिन फिलहाल बेरोजगार हैं। इसी बहाने उन्होंने खेत की मेड बनाने का काम ले लिया।

थोड़ी देर तक काम करने के बाद मजदूरों ने किसान से मजदूरी के लिए पैसे मांगे। किसान रामचंदर स्टेट बैंक से 30 हजार रुपये निकालकर लौट रहे थे, तभी एक मजदूर बाइक से आया और रास्ते में उसे रोककर पैसे मांगने लगा। जैसे ही किसान ने रुपये निकाले, मजदूर ने झपट्टा मारकर पूरे 30 हजार रुपये छीन लिए और बाइक से फरार हो गया।

घबराए किसान ने जब खेत पर जाकर देखा तो वहां बाकी मजदूर भी लापता हो चुके थे। घर पहुंचकर किसान ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और फिर राजगढ़ थाने जाकर अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर दी।

थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि किसान से 30 हजार रुपये ठगे जाने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top