CRIME

आनलाइन सरिया बेचने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाला ठग गिरफ्तार

Cyber crimnal arrested in ghaziabad

गाजियाबाद, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम टीम ने आनलाइन सरिया बेचने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लैपटाप व मोबाइल फोन बरामद किया है।

एडीसीपी सच्चिदानंद ने गुरुवार को बताया कि सुभाष त्यागी से कूटरचित वेबसाइट के जिन्दल स्टील का सरिया बेचने के नाम पर साइबर फ्रॉड करते हुए कुल 14 लाख 90 हजार रुपये की साइबर ठगी की गयी थी। जिसमें आरोपियों ने ऑनलाइन वेबसाइट पर सरिया आर्डर JINDAL STEEL & POWER LIMITED का फर्जी बिल देकर वादी से ठगी की गई थी। इस गैंग के अभियुक्त रोहित साव निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल, छोटू उर्फ छोटेलाल तथा राजेश रंजन उर्फ अजय निवासी कलकत्ता काे वारिसलीगंज क्षेत्र जिला नवादा बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, 29 एटीएम कार्ड्स तथा 1.77 लाख रुपये रिकवर किये गये थे।

आज पुलिस ने ठग अजय कुमार निवासी ग्राम टांडा पोस्ट आफिस काठगढ़ थाना इन्दौरा जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश को कोतवाली क्षेत्र गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। वह एमसीए तक शिक्षित है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा आनलाइन TMT सरिया बेचने के लिये www.tmtsariyasupplier.in वेबसाइट बनाकर मोबाइल नं0 9062267046 वेबसाइट पर प्रदर्शित करते थे। आनलाइन सरिया सर्च करने पर यह वेबसाइट दिखती थी। पीड़ित द्वारा वेबसाइट पर मौजूद मोबाइल नम्बर पर काल करने पर अभियुक्तगण आनलाइन पेमेन्ट लेकर JINDAL STEEL & POWER LIMITED का फर्जी बिल बनाकर उसे भेज देते थे। सरिया डिलीवरी न होने पर काल करने से ये अपराधी जिन्दल स्टील में User Code बनाने के नाम पर और पैसे जमा करवाते थे, इसके बाद भी सरिया डिलीवर न होने पर पीड़ित को उसके साथ हुई ठगी का पता चलता था। ये अभियुक्त बिहार शरीफ जिला नालन्दा क्षेत्र से इस गैंग को संचालित करते थे तथा साइबर फ्रॉड कर ठगे गये पैसे को नालन्दा, नवादा तथा पटना क्षेत्र से एटीएम से निकाल लेते थे ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top