Delhi

ठक-ठक गिरोह का बदमाश गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने ठक-ठक गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मदनगीर निवासी तृप्ति उर्फ सोनू (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से चार लाख रुपये बरामद किए है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने खुलासा किया कि उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर थाना आदर्श नगर जयपुर राजस्थान से बैग में रखे 10 लाख रुपये चुराए थे। इस संबंध में थाना आदर्श नगर जयपुर में केस दर्ज किया गया था।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार दक्षिण जिले के क्षेत्र में हुई चोरी के एक मामले की पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को आरोपित के बारे में पता चला। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपित जयपुर में छुपा हुआ है। पुलिस ने एक टीम को जयपुर भेजा। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को दबोचा। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चार लाख रुपये बरामद किए। जांच में पता चला कि आरोपित ठक-ठक गिरोह का सक्रिय सदस्य है। फिलहाल पुलिस आरोपित के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top