मुरादाबाद, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मंडलीय ओलम्पिक संघ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वावधान में मंडल स्तरीय बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने खिलाडियों को पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपने शहर, राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं। हम सभी को खिलाड़ियों का हमेशा उत्साहवर्धन करना चाहिए। इस टूर्नामेनट में मंडल के विभिन्न जिलों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
उप ओलम्पिक संघ के क्षेत्रीय सचिव डाॅ. अजय पाठक ने मंडल स्तरीय बालक-बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अंडर-15 बालक डबल्स में विजेता रहे अश्मित कुमार (शिरडी सॉई), शिवम शर्मा (सोनकपुर स्टेडियम) की जोड़ी ने यश चौहान जीके बेलहम एवं विशिष्ट चतुर्वेदी (स्प्रिंगफील्ड) की जोड़ी 21-15, 12-21, 21-18 से हराकर चौम्पियन बना। अंडर-15 बालक सिंगल्स विशिष्ट चतुर्वेदी (स्प्रिंगफील्ड) ने यश चौहान (जीके बेलहम) को 21-12, 12-21, 21-17 से हराकर चौम्पियन बना। अंडर-19 बालक डबल्स पीयूष आहुजा एवं शीर्य मिश्रा (स्टेडियम) की जोड़ी ने अनन्त कपूर (गोल्डन गेट) एवं मयंक यादव (स्टेडियम) की जोड़ी को 15-21, 21-19, 24-22 से हराकर चौम्पियन बना। अंडर-19 बालक सिंगल्स मंयक यादव (स्टेडियम) ने पीयूष आहुजा (स्टेडियम) को 21-15, 15-21, 21-19 से हराया। अंडर 15 बालिका डबल्स अवनी सिंह (एस०एससीए) एवं श्रेया सिंह ने अदिति सिंह (केन्द्रीय विद्यालय) एवं मानसी (मैथोडिस्ट) 21-12, 10-21, 21-19 से हराया। अंडर-19 बालिका डबल्स अवनी सिंह (एसएससीए) एवं अक्षिता (पीएमएस) ने अराधना शर्मा एवं प्रियांशी यादव 21-15, 21-18 से हराया।
इस मौके पर बैडमिंटन प्रशिक्षक आसिफ सिद्दिकी, क्रिकेट प्रशिक्षक यश शुक्ला, क्रीड़ा विभाग के प्रधान सहायक सीएल वर्मा, कार्यालय सहायक प्रदीप कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल