जबलपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । तिलवारा थाना क्षेत्र के घंसौर इलाके में एक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में संदीप बरकड़े और लक्ष्मण भवेदी, जो जोधपुर पड़ाव के निवासी थे, जबकि तीसरा मृतक रंजीत कुलस्ते सिवनी जिले का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला घूमने जा रहे दो युवक जब घुंसोर के पास पहुंचे, तभी उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, चरगवां रोड के घुंसोर और जोधपुर पड़ाव मार्ग पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक