Uttar Pradesh

मीरजापुर: ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौत

घटनास्थल का मुआयना करती क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव व अन्य।

मीरजापुर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के पथरौरा मील के पास शनिवार देर रात काे एक अज्ञात ट्रक ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में शिवपूजन (22), विकास (21) पुत्र मिठाईलाल, जो पैदल चल रहे थे और नन्हे प्रजापति (24) जो साइकिल पर सवार था। दुर्घटना में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना अदलहाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने बताया कि दुर्घटना के बाद भी मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top