
मुंबई, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । बुलढ़ाणा जिले में चिखली-जाफराबाद मार्ग पर पलासखेड़ दौलत गांव के पास मंगलवार दोपहर में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। चिखली पुलिस स्टेशन की टीम ने तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस के अनुसार आज दोपहर में सिल्लोड़ तहसील के पिंपरी गांव के निवासी तीन युवक मोटर साइकिल से कंभारी गांव की ओर जा रहे थे। पलासखेड़ दौलत गांव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में तीनों युवकों रोहित महादु चाबुकस्वार (24), शुभम रमेश चाबुकस्वार (25) और सोनू सुपादु उसारे (23) की मौके पर मौत हो गई। इस घटना की छानबीन चिखली पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
