CRIME

नशीली दवा, देशी पिस्टल व कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार

कुरुद थाना में गिरफ्तार तीनों आरोपित।
जब्त नशीली दवा, देशी पिस्टल व कारतूस।

धमतरी, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।कार में नशीली दवा रखकर अवैध ढंग से बिक्री करने वाले तीन आरोपित युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से नशीली दवा, एक देशी पिस्टल व कारतूस जब्त कर पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया है। इससे पहले भी नगर पंचायत कुरूद क्षेत्र में कुछ युवक नशीली दवा बेचते पकड़ाया था।

कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक नई कृषि उपज मंडी कुरूद के पास एक कार में बैठकर नशीली दवाई रखकर अवैधानिक रूप से लोगों को बेच रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल कुरूद पुलिस के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार युवकों में अठारह वर्षीय टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू इंदिरा नगर कुरूद, 23 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ गोलू, इंदिरा नगर कुरूद और 18 वर्षीय गुलशन साहू निवासी ग्राम कुहकुहा-कुरूद निवासी शामिल है।

तीनों युवकाें के पास से जब पुलिस ने तलाशी ली, तो आरोपित युवकों के पास से 288 नग नशीली केप्सूल मिला। वहीं आरोपितों के पास से कार, एक नग देशी कट्टा, पांच नग कारतूस, दो नग चाकू , मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरुण साहू, उनि ईश्वर लाल साकार, सउनि सुरेश नंद, कमिलचंद सोरी, प्रआर जयप्रकाश कन्नौजे, आरक्षक गोपाल चन्द्राकर, शिवचरण नेताम, गहेश्वर साहू, संतोष ध्रुव, डेनेश्वर बाबू टंडन, महेश साहू का योगदान रहा।

मालूम हो कि जिले के नगर पंचायत कुरुद में पुलिस लगातार नशीली दवाईयों के अवैध कारोबार से जुड़े युवकों को पकड़कर कार्रवाई कर रही है। 13 जुलाई 2023 में भी पुलिस ने बस स्टैंड कुरूद के पास एक ढाबा में और चरमुड़िया पुल के पास दो लोगों को 1008 नग नशीली कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी। इसी तरह कुरूद पुलिस ने जुलाई 2024 में ही नगर के एपीजे अब्दुल कलाम गार्डन के पास शिक्षक कालोनी रोड कुरूद में इसी नशीली दवाई के साथ कुरूद निवासी युवक को पकड़ा था। कुरूद पुलिस लगातार नगर व आसपास क्षेत्रों में नशीली दवा के अवैध कारोबार से जुड़े आरोपितों को पकड़कर कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top