CRIME

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी कर क्षतिग्रस्त के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी कर क्षतिग्रस्त के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

मुरादाबाद, 03 मई (Udaipur Kiran) । थाना सिविल लाइन पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरतला स्थित ग्राम मऊ में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी करने के आरोप में तीन आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एक तमंचा, एक चाकू, जिंदा कारतूस और डॉ आंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा बरामद हुई।

सिविल लाइन के हरथला क्षेत्र स्थित ग्राम मऊ निवासी गौरव कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने दो दिन पहले 1 मई को थाना सिविल लाइन में दर्ज कराये मुकदमे में बताया था कि ग्राम मऊ में जूनियर हाई स्कूल के पास स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में स्थापित बाबासाहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा चोरी हो गई है, जिससे वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत हुई है। मामले में थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोरों की पड़ताल शुरू कर दी थी जिसमें शनिवार को सफलता मिल गई।

इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला झाझनपुर निवासी अमन पुत्र विश्वास, थाना भगतपुर के ग्राम बिलावाला निवासी दीपांशु पुत्र दिनेश और थाना छजलेट के ग्राम ग्राम गोपालपुर नत्थानंगला उर्फ कोकरपुर निवासी विनय चौधरी पुत्र पवन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की गई बाबा साहेब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा भी बरामद कर ली गई है। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि बीती 30 अप्रैल की रात्रि वह मोटर साइकिल से एक शादी पार्टी से आ रहे थे और नशे में थे। मऊ गाँव की ओर आते समय हमने रास्ते में सङक किनारे बने एक छोटा मन्दिर जिसमें महर्षि वाल्मिकी व डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति भी रखी थी तो हमने अम्बेडकर जी की मूर्ति मन्दिर से उठाकर मऊ फाटक पार करके काजीपुरा की तरफ जाने वाले रोङ के किनारे एक झाङी में तोङकर छिपा दी थी।

तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना सिविल लाइन के इंस्पेक्टर क्राइम राजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक राजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल अंकुल, नरेन्द्र कुमार व रोहताश और कांस्टेबल सूरज कुमार शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top