पलवल, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में सीआईए की टीम ने लूट की योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने साेमवार काे बताया कि टीम छज्जू नगर गांव के पास गश्त कर रही थी। सूचना मिली कि सेलोठी गांव के प्रिंस और तुषार तथा हरी नगर के अजय उर्फ हब्सी अवैध हथियार लेकर छज्जू नगर-सेलोठी रोड पर मौजूद हैं। तीनों लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया। तलाशी दौरान आरोपियों से एक देसी कट्टा, तुषार से दो जिंदा कारतूस और अजय उर्फ हब्सी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। सीआईए के हवलदार मनोज कुमार की शिकायत पर सोमवार को सदर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनकी अन्य संभावित आपराधिक गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
