HEADLINES

नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में दोषी को तीन साल की सजा

कोर्ट की फ़ाइल फ़ोटो

रांची, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । नाबालिग से यौन उत्पीड़न के एक मामले में विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को पोक्सो एक्ट के तहत विनोद लोहरा को दोषी माना और उसे तीन साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि न देने पर उसे अतिरिक्त सजा काटनी होगी। पीड़िता के परिजन ने मांडर थाना में अप्रैल 2021 में अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में गवाही के दौरान अभियोजन की ओर से ठोस गवाही दर्ज कराई गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top