CRIME

तीन साल का अपह्रत बच्चा विनायक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

बरामद बालक

बांदा, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले में थाना मरका पुलिस ने तीन वर्षीय अपह्रत बच्चे विनायक को सकुशल बरामद करते हुए अपहरण की साजिश रचने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। अपहरण की यह वारदात पुरानी रंजिश और पैसों के लालच में पड़ोसी द्वारा अपने ही बेटे और साथियों के साथ मिलकर अंजाम दी गई थी।

क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह ने बताया कि थाना मरका क्षेत्र के ग्राम कुम्हेणा निवासी जगजीवन ने 17 फरवरी 2025 को अपने तीन वर्षीय पुत्र विनायक के 16 फरवरी की शाम से गायब होने की सूचना थाना मरका में दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चे की सकुशल बरामदगी के प्रयास शुरू किए गए।

जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में पता चला कि बच्चे का अपहरण किया गया है। गहन छानबीन के बाद 19 फरवरी को थाना मरका पुलिस ने अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार आरोपी रामधनी वर्मा ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि 14 साल पहले उसकी बेटी को भगाने में उसे पड़ोसी बेलाकली (विनायक की मां) की संलिप्तता का शक था, जिससे वह रंजिश रखता था। इसी दौरान, कानपुर निवासी अरविंद यादव (फरार आरोपी) जो मरका के गौरीताला में अपने ससुराल आता-जाता था, उसने रामधनी से संपर्क किया और बताया कि उसे एक छोटे बच्चे की जरूरत है। अरविंद ने कहा कि यदि वह बच्चा दिलाने में मदद करे, तो उसे पैसे भी मिलेंगे।

रंजिश और लालच के चलते रामधनी वर्मा ने अपने पुत्र और साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी बेलाकली के बेटे विनायक को अगवा करने की साजिश रची और 16 फरवरी की शाम मौके पाकर बच्चे को उठा लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में रामधनी वर्मा पुत्र मंगलवा, निवासी ग्राम कुम्हेणा, थाना मरका, जनपद बांदा,कमल वर्मा पुत्र रामधनी वर्मा, निवासी ग्राम कुम्हेणा, थाना मरका, जनपद बांदा और विजय करन यादव पुत्र जामवन्त यादव, निवासी गौरीताला, थाना मरका, जनपद बांदा शामिल रहे। जबकि अरविंद यादव पुत्र मुंशी यादव, निवासी अहिरानी, थाना बिल्हौर, जनपद कानपुर फरार है।

पुलिस अब फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और मामले की पूरी जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top