HEADLINES

राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, बचाव कार्य जारी

बोरवले

कोटपूतली, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र की बड़ीयाली ढाणी में सोमवार दोपहर 1:50 बजे तीन साल की एक बच्ची बोरवेल में गिर गई। सात सौ फीट गहरे इस बोरवेल में बच्ची शुरुआत में 15 फीट की गहराई पर थी लेकिन फिसलकर और नीचे चली गई है।स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है।

पुलिस के अनुसार, चेतना चौधरी पुत्री भूपेंद्र चौधरी घर के पास खेल रही थी। इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह खुले बोरवेल में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को खबर दी। पीड़ित परिवार के घर के बाहर इस बोरवेल से दो दिन पहले ही प्लास्टिक का पाइप निकाला गया था, जिससे बोरवेल खुला रह गया। इसी वजह से यह हादसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही सरूण्ड थाना पुलिस और प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि सरूण्ड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान, डॉक्टरों की टीम और अन्य बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। बोरवेल के पास जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है। बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि बोरवेल के 150 फीट पर पत्थरों की वजह से इसका व्यास कम हो गया है। बच्ची पत्थरों के ऊपर फंसी हो सकती है। डीएसपी बुरड़क ने बताया कि बचाव के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। टीम ने बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि 9 दिसंबर को दौसा में पांच वर्षीय आर्यन बोरवेल में गिर गया था। 57 घंटे के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top