गुवाहाटी, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को हुई एक नाव दुर्घटना में तीन वर्ष की बच्ची डूब गई। पुलिस ने बताया कि चापर सर्किल अंतर्गत चंद्रपुर गांव में सोमवार सुबह 10.40 बजे नाव दुर्घटना हुई, जहां एक नाव बंगाईगांव जिले के उसुंगर चर खंड-3 से चापर बाजार जा रही थी।
इंजन वाली नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सभी यात्री अचानक नदी में गिर गए। हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा सभी को बचा लिया गया है। एक तीन महीने की एक बच्ची लापता है।
एसडीआरएफ मौके पर है और लापता बच्ची की तलाश और बचाव अभियान चला रही है। इंजन वाली इस नाव में लगभग 50 यात्री सवार थे। लापता बच्ची की पहचान मेहनाज परबीन (3 महीना) के रूप में हुई है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश