Uttar Pradesh

देवरिया की तीन  महिलाओं की प्रयागराज में मौत , परिवार में मचा कोहराम

फोटो मृत क माँ और बेटी
फोटो गौरी बाजार
फोटो

देवरिया, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान करने गई देवरिया की तीन महिलाएं भगदड़ में काल के गाल में समा गईं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हो गए। वहीं देर रात तक शव घर आने की उम्मीद है।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पोखार भिंडा गांव की रहने वाली सनकेशा देवी (50) पत्नी ठाकुर कुशवाहा और लड़की लाली देवी (28) पत्नी बृजमोहन जिसकी शादी गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा थाना क्षेत्र ग्राम भावपुर में हुई थी। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान करने गई थी। दोनों महिलाएं भगदड़ में काल के गाल में समा गईं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हो गए। वहीं देर रात तक आज शव घर आने की उम्मीद है। बताया गया कि लाली देवी का शव भावपुर उसके ससुराल वाले लेकर चले गए।

दूसरी तरफ गौरी बाजार थाना क्षेत्र के भटौली खुर्द की रहने वाली रमावती (50) पत्नी अवधेश यादव लड़के राकेश, दुर्गेश व लड़की सीमा,रीमा,रेनू और योगेंद्र यादव की पत्नी विन्द्रवती देवी मंगलवार को बोलेरो से गए थे। प्रयागराज कुंभ में भगदड़ के कारण रामवती का शव मिला। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top