West Bengal

हाथी के हमले में तीन महिलाओं की मौत

अलीपुरद्वार, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अलीपुरद्वार जिले के जलदापाड़ा नेशनल पार्क के मेंदाबारी जंगल में एक हाथी के हमले में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कालचीनी ब्लॉक के दक्षिण मेंदाबाड़ी इलाके की लगभग 10 महिलाएं ईंधन के लिए लकड़ी लाने के लिए जंगल गई थीं। लकड़ी बीनकर वापस लौटने के क्रम में यह घटना घटी।

अलीपुरद्वार जिला परिषद अध्यक्ष स्निग्धा शैवा घायल महिला को देखने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने ने घटना पर दुख जताया है।

समूह की अन्य महिलाओं ने बताया कि जब वे घर जा रही थीं तो अचानक एक हाथी उनकी ओर आया। देखते ही देखते उसने तीनों महिलाओं को उठाकर पटक दिया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य महिला पर भी हाथी ने हमला कर दिया। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चांदमनी ओराओ और रेखा बर्मन नाम के दो महिलाओं का शव बरामद किया जा चुका है। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। खबर है कि जंगल में तीसरे महिला के शव की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top