
सोनीपत, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । गन्नौर नगरपालिका की सीमा विस्तार की दिशा में प्रशासन ने
कदम बढ़ा दिए हैं। शहर से सटे तीन गांवों टेहा, बड़ी और रोशनपुर को नगरपालिका क्षेत्र
में शामिल करने की योजना को गति दी जा रही है। इस प्रस्ताव के तहत जल्द ही सर्वेक्षण
पूरा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद इन गांवों को नगरपालिका से जोड़ने का रास्ता
साफ हो सकता है।
प्रशासन ने गन्नौर नगरपालिका के विस्तार की प्रक्रिया को तेज
कर दिया है। इसके तहत टेहा, बड़ी और रोशनपुर गांवों को नगरपालिका में शामिल करने की
योजना पर काम शुरू हो गया है। उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए
हैं कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सर्वेक्षण जल्द पूरा किया जाए। इस प्रक्रिया के
लिए तीनों गांवों के सरपंचों से जनसंख्या, बुनियादी ढांचे, राजस्व और अन्य प्रशासनिक
जानकारी मांगी गई है।
नगरपालिका
सचिव नितिन वत्स ने गुरुवार को बताया कि गांवों को जोड़ने के लिए जनसंख्या, जमीन का रिकॉर्ड और
ग्राम पंचायत का प्रस्ताव आवश्यक है। इसके लिए खंड विकास एवं पंचायत विभाग और सांख्यिकी
विभाग से डेटा जुटाया जा रहा है। इस विस्तार से न केवल नगरपालिका की सीमा बढ़ेगी, बल्कि ब्लाक
समिति और जिला पार्षद के वार्डों में भी बदलाव होगा। साथ ही, गन्नौर नगरपालिका को नगर
परिषद का दर्जा मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि इस प्रक्रिया
को शीघ्र और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
