CRIME

मोटर पंप चुराने वाले गैंग के तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सामान बरामद

बरामद चोरी के सामान के साथ चैनपुर पुलिस

पलामू, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चैनपुर थाना पुलिस ने मोटर पंप चुराने वाले चोरों के एक गैंग को पकड़ा है। इनके पास से चोरी के 32 तरह के सामान बरामद किए गए हैं।

इस सिलसिले में चैनपुर थाना क्षेत्र के दो और एक मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र से एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही चैनपुर और मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटर पंप चोरी की घटनाओं पर विराम लगने की संभावना है।

चैनपुर थाना में इस संबंध में बुधवार शाम को जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार 19 नवंबर की रात्रि में चैनपुर-चांदो रोड में हसगड़ा शिव मंदिर के पास तीन व्यक्तियों को दो मोटर पंप एवं एक कैंचीनुमा कटर के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा मोटर पंप को अलगडीहा गांव से चोरी कर ले जाने की बात कही गई।

बताया गया कि वे लंबे समय से चैनपुर और सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के खेत में लगे समरसेबुल पंप, मोटर स्टार्टर, स्टेबलाइजर चुराकर बेचते आ रहे हैं। वर्तमान में उनके पास चोरी के कई समरसेबल पंप, मोटर स्टार्टर, स्टेबलाइजर बेचने के लिए रखा हुआ है। उनकी निशानदेही पर छापामारी की गई।

कल्याणपुर एवं कंकारी से 12 समरसेबल पंप, 6 मोटर पंप, एक जेट पंप, दो स्टार्टर एवं 10 स्टेबलाइजर बरामद किया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर तीनों चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार चोरों की पहचान चैनपुर के कल्याणपुर मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद इरफान उर्फ गुडबेचन पिता स्वर्गीय हुसैनी मियां एवं कंकारी शांति मोहल्ला के छोटेलाल चौधरी पिता राजमुनी चौधरी और मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के सिपू उर्फ अरबाज अंसारी पिता शामू अंसारी के रूप में हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top