CRIME

नाबालिग सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार, आठ लाख कीमत के चोरी के मोबाइल फोन बरामद

शातिर चोर गिरफ्तार, 40 फोन बरामद

शाहजहांपुर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । सर्विलांस सेल और थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीम ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उनके पास से चोरी के चालीस एन्ड्राइड मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और कुछ नकदी बरामद की है। बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब आठ लाख रुपये है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर मोहम्मदी रोड पर स्थित ओवरब्रिज के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में एक आरोपित नाबालिग है। अन्य दोनों आरोपित झारखंड के रहने वाले संतोष नोनिया(35) तथा विरंगी महतो (32) है।

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित शाहजहांपुर, लखीमपुर, बहराइच, हरदोई आदि जनपदो में मजदूरी के बहाने रुकते थे। यह लोग नाबालिगों की मदद से शादी समारोह, घरों आदि से मोबाइल फोन चोरी करते हैं और जब सौ मोबाइल फोन इकट्ठा हाे जाते है, तो कोई एक आरोपित चोरी के मोबाइल फोन झारखण्ड ले जाकर साइबर ठगों को बेच देते हैं। जिनका उपयोग देश मे होने वाले साइबर ठगी के मामलों में होता है।

उन्होंने बताया की पुलिस की एक टीम को झारखंड भेजा जा रहा है। जल्द ही गैंग के अन्य सदस्य भी पुलिस की गिरफ्तार में होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top