बंगाईगांव (असम), 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बोइटामारी में तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बोइटामारी पुलिस ने तीनों को उस समय गिरफ्तार किया जब ये बीती रात में कायेथपारा में मोबाइल फोन टावरों से आरआरयू (रेडियो रिमोट यूनिट) मशीनों और नेटवर्क के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की चोरी करने के बाद फरार होने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने चोरों के पास से एक आरआरयू मशीन और एक चार पहिया वाहन (एएस-01बीएम-6455) को जब्त किया है। पकड़े गए चोरों की पहचान उत्तर प्रदेश के नावेद और कायेथपारा के मोइनूर अली के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
——————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय