CRIME

तीन शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

बदमाशों से बरामद सामान
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

महोबा, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीसरी मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जहां एक अपराधी के पैर में गोली लगने पर अस्पताल पहुंचाया।बदमाशों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रविवार की सुबह पनवाड़ी थाना क्षेत्र के गुगौरा मार्ग पर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी खड़े होने की सूचना पुलिस को मिली । सूचना पर पहुंची स्वॉट टीम प्रभारी शिवप्रताप सिंह, सर्विलांस प्रभारी रविकुमार सिंह और थानाध्यक्ष गुलाब त्रिपाठी को टीम ने घेराबंदी की।

पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बचाव करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें एक आरोपी चरखारी के गोरखा गांव निवासी सुशील विश्वकर्मा के पैर में गोली लगी, जबकि दिलीप नायक व प्रकाश राजपूत को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि एसओजी और थाना पनवाड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा है। एक के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए अपराधी सुशील विश्वकर्मा के खिलाफ चार, प्रकाश के खिलाफ आठ व दिलीप नायक के खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, तीन कारतूस, चोरी के आभूषण, नकदी व बाइक बरामद की है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top