CRIME

तीन शातिर डकैत गिरफ्तार

वशिष्ठ पुलिस द्वारा गिरफ्तार डकैती के आरोपित की तस्वीर।

-पुलिस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल एवं एक डकैत घायल

गुवाहाटी, 05 फरवरी (Udaipur Kiran) । बशिष्ठ पुलिस ने गुवाहाटी के छयमाइल इलाके में अभियान चलाकर तीन कुख्यात डकैती के आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अजय सिंह, दीपू तेरोन और दिव्यज्योति सैकिया के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह गैंग शहर के कई हिस्सों में बाइक चोरी में शामिल था। मंगलवार रात जब पुलिस ने जोराबाट में गैंग पर दबिश दी, तो तेरह माइल इलाके में कुछ बदमाशों ने पुलिस पर पथराव किया।

गिरफ्तारी के दौरान दिव्यज्योति सैकिया ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ कर उसे दोबारा पकड़ा। इस घटना में एक कांस्टेबल घायल हुआ, जिसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपित दिव्यज्योति को पकड़ने के लिए उसके पैर में गोली मार दी, जिसके चलते वह भी घायल हो गया। आरोपित दिव्यज्योति का भी इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से दो चोरी की बाइक और मास्टर की (चाबी) बरामद की है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top