CRIME

व्यापारी के घर बमबाजी करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, 12 जिन्दा बम बरामद

व्यापारी के घर बमबाजी करने वाले गिरफ्तार तीन शातिर अपराधियों का छाया चित्र

प्रयागराज,22 मार्च (Udaipur Kiran) । कर्नलगंज थाना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने व्यापारी के घर पर बमबाजी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अपराधियों के कब्जे से 12 अवैध देशी जिन्दा बम बरामद किया। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पुराना कटरा निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला,इसी थाना क्षेत्र के फकीरगंज पुराना कटरा निवासी अदनान उर्फ अद्द पुत्र अच्छे और मछली बाजार पुराना कटरा निवासी मंजीत पटेल पुत्र लल्लू पटेल है।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को हॉलैंड हॉल के गेट बाउंड्री वाल के पास से कर्नलगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने सभी आरोपियों के कब्जे कुल 12 अवैध देशी जिन्दा बम बरामद किये है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर उक्त अभियान में धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तों ने 19 मार्च की रात्रि के समय थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत कटरा में एक व्यापारी शिवम साहू के घर के पास बम फेंका था।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top