RAJASTHAN

तीन यूटीबी नर्सिंगकर्मी अपनी मांगों को लेकर चढ़े पानी की टंकी पर

तीन यूटीबी नर्सिंगकर्मी अपनी मांगों को लेकर चढ़े पानी की टंकी पर

जयपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । बजाज नगर थाना इलाके में गुरुवार काे उस समय हडकंप मच गया जब तीन यूटीबी नर्सिंगकर्मी गांधी नगर रेलवे स्टेशन स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। युवकों के पानी की टंकी पर होने की जानकारी मिलने पर पुलिस और एसीपी मालवीय नगर मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस के अधिकारियों ने छात्रों से वार्तालाप कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें नीचे उतारा। जानकारी के अनुसार इन छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भी पुलिस को दिया है। जिसके बाद पुलिस ने विभाग के प्रमुख सचिव से वार्ता का आश्वासन देकर छात्र नीचे उतारे।

यूटीबी नर्सिंगकर्मी के अनुसार उनकी मांगों में एक मांग यह है कि हाईकोर्ट ने सरकार को 5 नवंबर 2024 को वेतन भुगतान करने का आदेश किया था। अभी तक विभाग द्वारा कोई भी दिशा निर्देश व आदेश जारी नहीं किया गया है। सभी कर्मचारियों की सेवा वृद्धि, विभाग द्वारा अन्य जिलों की सेवा वृद्धि के अनुसार निरंतर रखा जाए। विभाग द्वारा अनुभव व बोनस के लिए न्यायालय में कर्मचारियों का भविष्य को ध्यान में रखते हुए बात रखी जाए। यूटीबी भर्ती 2020 की जांच एसओजी से कराई जानी चाहिए। जिस से भर्ती में हुई गड़बड़ियों के बारे में जानकारी सामने आएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top