Madhya Pradesh

सतना: अमुआ डैम में डूबने से तीन आदिवासी बच्चों की मौत, नहाते समय हुआ हादसा

सांकेतिक चित्र

सतना, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सतना जिले के धारकुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अमुआ बांध में शनिवार काे गहरे पानी में डूबने से तीन आदिवासी बच्चों की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और आधे घंटे के भीतर तीनों के शव बाहर निकाल लिए। घटना की जानकारी लगते ही मझगवां तहसीलदार सोमेश द्विवेदी और धारकुंडी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और परिजन को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

धारकुंड़ी थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि तीनों बच्चे खेलते-कूदते हुए बांध के पास तक पहुंचे। इस दाैरान तीनाें नहाने के लिए पानी में उतरे थे। तभी गहरे पानी में चले गए। जहां बांध के पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। तीनों बच्चों के शव ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाले गए हैं। बच्चों की पहचान अभिजीत पुत्र अजीत कोल (6), अभी पुत्र कल्लू कोल (5) और कृष्णा पुत्र नंदू कोल (5) के रूप में हुई है। इनमें एक बच्चा कृष्णा ग्राम कपटीहा जिला बांदा (उप्र) का निवासी बताया गया है। वह अपने मामा के यहां आया हुआ था। जबकि दो अन्य पास के गांव कंदैला के रहने वाले थे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पघटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top